Social media par fake news ki pahchan kaise karen : दोस्तों हम तकनीक की दुनिया में प्रवेश कर चुके है जो तकनीक हमें सहूलियत भी देती है तो हमारे लिए काल बनकर भी आती है में लोगों के लिए इंटरनेट की बढ़ती कनेक्टिविटी जहां लोगों का जीवन आसान बना रही है तो वहीं लोग झूठी खबरों के भी शिकार हो रहे है आज के दौर में फेंक न्यूज कितनी बड़ी प्रॉब्लम हो गई है सोशल मीडिया के इस ज़माने में महज चंद सेकेंड में झूठ यानी फेक न्यूज तेजी से वायरल है जाता है जाने अनजाने में ना जाने कितने लोग इन वायरल न्यूज पर भरोसा कर बैठते है इतना ही नहीं बिना सोचे समझे फेक न्यूज का फैक्ट जाने इन्हे अपने सोशल मीडिया हैंडलर से शेयर कर देते है। फेक न्यूज आपको ज्यादातर तस्वीरों और विडियोज के रूप में परोसी जाती है ऐसा इसलिए होता है कि आम इंसान इनमें बड़ी आसानी से भरोसा कर लेता है ऐसा बिल्कुल नहीं है कि फेक न्यूज में सिर्फ तस्वीर और वीडियो आते है आर्टिकल भी आते है लेकिन लोग पढ़ने से ज्यादा देखने में भरोसा रखते है । एक पुरानी कहावत है कि जो दिखता है वही बिकता है , लेकिन इस कहावत मे थोड़ा बदलाव आया है अब यह कहावत ऐसी हो गई है कि जो दिखता है वहीं वायरल होता है । आज का ये वीडियो इसलिए बनाया गया है जिससे आप यह पता लगा सकें कि जो वीडियो और तस्वीर आपके पास है उसमें कितनी सच्चाई है। हम आपको आज इस आर्टिकल के माध्यम से ये बताएंगे की आखिर आप सोशल मीडिया पर फेंक न्यूज की पहचान कैसे करें।
Headlines par focus karen
दोस्तों पहला तरीका यह है कि आप न्यूज की हेड लाइन पर ध्यान दें क्योंकि फेक न्यूज की हेड लाइन सामान्य news के मुकाबले ज्यादा आकर्षक होती है कई बार यह पूरे कैप्स और एकस्केमेशन के साथ होती है अगर आपको पढ़कर कुछ ऐसा लग रहा है जो झूठ है तो आप उसे डिलीट कर सकते है । फेक न्यूज में फैक्ट सही से नहीं लिखे होते है जगह का नाम , घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति के नाम अजीब लिखे होते है आप दो से तीन बार हेडलाइन को पढिए आपको समझ आ जाएगा कि यह फेक न्यूज है की असली न्यूज है।
Website ke URL par dhyan de
कभी कभी ऐसी तस्वीर और वीडियो आ जाते है कि हमें यकीन हो जाता है कि यह सच न्यूज होगी । लेकिन ऐसा नहीं होता। ऐसी हरकत कोई फनी या मशहूर खबरी पोर्टल से मिलता जुलता नाम से फर्जी खबर आती है बहुत सी ऐसी साइट है जो खबरों को मजाक बनाकर पेश करती है। और अपने यूआरएल मे छोटा सा बदलाव कर आपको भ्रमित करती है जिसको आप बिना ध्यान दिए पकड़ नहीं सकते । इसके लिए आपको वास्तविक वेबसाइट पर जाकर सत्यता न्यूज की जांच करनी होगी । जब आप पूरी तरह संतुष्ट हो जाए तो आप उसे शेयर कर सकते है
Press information beuro se pta lagayen
दोस्तों कई मीडिया और सरकारी संस्थाओं ने ऐसी वेबसाइट जारी की है जिससे आप यह पता लगा सकते है कि कौन सी न्यूज फेक है और कौन सी न्यूज असली है । उन्हीं वेबसाइट मे एक वेबसाइट है PIB यह एक सरकारी संस्था है जो भारत सरकार द्वारा संचालित की जाती है इस एजेंसी का काम यह है कि सरकारी सूचनाओं को अलग अलग न्यूज चैनल अखबार और न्यूज एजेंसी तक पहुंचना होता है आपको बता दें की पीआईबी ने फेसबुक , इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फेक न्यूज चेक करने के लिए पीआईबी फैक्ट चेक अकाउंट बनाया है जहां पर आप जाकर फेक न्यूज आसानी से चेक कर सकते है और साथ ही फेक न्यूज को ई मेल और मोबाइल से रिपोर्ट भी कर सकते है।
India Today news se confirm karen
जैसा कि आप जानते है कि इंडिया टुडे एक प्राईवेट न्यूज चैनल है जहां हजारों मे रोजाना न्यूज आती है लेकिन उन्हें सिर्फ सच्ची ख़बरों को दर्शकों को दिखाना होता है इसलिए वह फेक खबरों के लिए एक खुद का प्रोग्राम चलाते है । और फेक खबरों का पर्दाफाश करते है आप भी इंडिया टुडे की वेबसाइट में हजार फेक न्यूज की पड़ताल कर सकते है। जाते जाते आपको एक राय देने जा रहे है कि अगर कोई भी न्यूज आपके पास आती है तो उसे पहले अच्छी तरह पढिए , तस्वीर और वीडियो को अच्छी तरह से देखिए अगर कुछ संदिगध लगे तो उस न्यूज का फैक्ट चेक कीजिए जब पूरी तरह से तसल्ली हो जाए तो उसे शेयर कर सकते है क्योंकि आपकी फेक न्यूज पर कानून की नजर है और फेक न्यूज से इलाके का माहौल खराब हो सकता है या फिर कोई बे वजह बदनाम हो सकता है । इसलिए पहले पुष्टि कर लें।
News ka layeyout dekhen
सोशल मीडिया पर फेक न्यूज पकड़ने का यह तरीका बहुत ही कारगर माना जाता है इसमें कई सारी चीजे शामिल होती है जिससे आप न्यूज के सही और गलत की पहचान कर सकते है सबसे पहले स्टोरी का फार्मेट देखें ज्यादातर देखा गया है कि फर्जी खबर वाली वेबसाइट का ले आउट बेतरतीब होता है मतलब अजीब तरह का बना होता है कोई भी न्यूज फॉर्मेट पर लिखी नहीं होती है अगर ऐसा कुछ दिखे तो आप समझ जाइए की यह फेक न्यूज है इसी में दूसरा तरीका है फोटो और वीडियो पर ध्यान दीजिए । आज कल प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐसे एप है जिनसे फोटो हू ब हू बनाई जा सकती है । जो लोग फर्जी न्यूज फैलाने का काम करते है वो फोटो को एडिट करते है किसी का चेहरा किसी के ऊपर लगा देंगे । या फिर जगह बदल देंगे । इसी तरह वीडियो के साथ भी छेड़छाड़ करते है वीडियो में आप बैक म्यूजिक को सुनिए फिर अच्छी तरह वीडियो के मूवमेंट को देखिए अगर फेक वीडियो होगी तो दोनों में समानता नहीं होगी । दोनों अलग अलग होंगी । इसलिए शेयर करने से पहले फोटो और वीडियो को अच्छी तरह से देखें । अंत में तारीख पर नजर दौड़ाएं । क्योंकि फेक न्यूज फैलाने वाले ग्रुप जल्दबाजी में तारीख बदलना भूल जाते है । फर्जी स्टोरी मे आमतौर पर टाइम लाइन का भी इस्तेमाल नहीं किया जाता । कई बार फोटो असली होती है लेकिन उस घटना से मेल नहीं खाती । ऐसे में आप सतर्कता के साथ जांच कर सकते है । अखबार और वेबसाइट में फर्जी न्यूज पर लिखी बाई लाइन पर ध्यान दीजिए किसका नाम लिखा है । आप पता करिए कि इस नाम का कोई पत्रकार है इस चैनल में जिसने यह स्टोरी लिखी है । कई बार गलत नाम का उपयोग नहीं करते है । फर्जी न्यूज वायरल करने के लिए किसी बड़े पत्रकार का नाम डालकर शेयर कर देते है ।
फेक न्यूज को आप कैसे रोक सकते है (aap fake news ko kaise rok sakte hai)
फेक न्यूज को रोकने की जिम्मेदारी जितनी न्यूज चैनल, अखबार और पुलिस की जिम्मेदारी है उतनी ही आम आदमी की जिम्मेदारी भी बनती है । आप भी समाज का हिस्सा है किसी फेक न्यूज की वजह से दंगा ना हो, इलाके का माहौल न बिगड़े, किसी व्यक्ति या परिवार को बेवजह जेल ना जाना पड़े इस लिहाज से आप भी फेक न्यूज को रोक सकते है आपको करना यह है कि आप जितने भी ग्रुप से जुड़े है उसमे अगर कोई संदिग्ध खबर आती है तो उसकी जानकारी तुरन्त दें । आप इसकी जानकारी खुद के सोशल मीडिया पर भी दे सकते है । अपने जिम्मेदार दोस्तो से इस खबर की पुष्टि कर जागरूक कर सकते है । सत्यता को जानने के लिए खुद जांच करें । आपके छोटे से योगदान से अफवाहों के बाजार में रोक लग सकती है । फेक न्यूज की जानकारी किसी लापरवाह व्यक्ति से शेयर मत करिए। ना ही किसी राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों को भेजिए इससे फेक न्यूज और तेजी से फैल सकती है । इसलिए कोई भी खबर अगर आपके सोशल मीडिया पर आती है तो बताए गए तरीके आजमाएं और फेक न्यूज का पता लगाएं।
Add comment