Part time Business Ideas in Hindi | Part time business kaise kare

Part time business kaise kare : अक्सर देखा गया है कि जब भी कोई स्टूडेंट घर से बाहर पढ़ाई के लिए जाता है तो उसे घर ही सीमित खर्च ही मिलता है। इसे यूं कहें कि स्टूडेंट को हॉस्टल , स्कूल, की ही फीस सिर्फ दी जाती है। लेकिन स्टूडेंट के अपने अलग कई खर्च होते है। दोस्तों के साथ फास्ट फूड खाना, दोस्तों को बर्थडे में गिफ्ट देना। कोई अन्य जरूरत की चीज खरीदनी होती है तो पैसे नही होते है। ऐसे में वो क्या करेगा। अपनी जरूरत को मार देगा। शायद हां, लेकिन हम ऐसा नही होने देंगे। ऐसे स्टूडेंट जो बाहर रहकर पढ़ाई करते है। और स्कूल से आने के बाद खाली समय बैठे रहते है। ऐसे स्टूडेंट के लिए हम एक बिजनेस लेकर आए है। जिसे पार्ट टाइम बिजनेस कहते है। आसान भाषा में बताएं तो पार्ट टाइम जॉब। यह बिजनेस सिर्फ स्टूडेंट के लिए नही है। उन लोगों के लिए भी है। जो ऑफिस का काम खत्म कर घर जल्दी आ जाते हैं। ऐसे में ये लोग खुद के लिए पार्ट टाइम बिजनेस कर सकते है। और रोजाना दो से तीन घंटे काम करके खुद का खर्च निकाल सकते हैं। आपको बता दें कि पार्ट टाइम बिजनेस का मूल मकसद है। कि बढ़ती मंहगाई के चलते लोग अपने परिवार पर अधिक बोझ ना डालें और खुद की जरूरतमंद चीज खरीद सके। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही पार्ट टाइम बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हे आप आसानी से फ्री टाइम में शुरू कर सकते है।

Part time business Kaise Kare

वर्तमान समय में इतनी महंगाई बढ़ गई है। कि लोगो को अपनी आमदनी कम लगने लगी है। हर आदमी इसी जुगत में लगा हुआ है कि कैसे कुछ एक्स्ट्रा इनकम का सोर्स बनाया जाए। जो नौकरी करते है। उनके मन में विचार आता है। जिन्हे जल्दी छुट्टी मिल जाती है वो भी यही सोचते है। वहीं स्टूडेंट इस बात पर ज्यादा सोचते हैं कि कैसे पढ़ाई के साथ अपना अतरिक्त खर्च निकाला जा सके। जो लोग बिजनेस करते है। वो बिजनेस में कुछ अतरिक्त प्रोडक्ट या ब्रांड को और ऊंचा ले जाने का विचार  करते है। मतलब हर आदमी यही सोचता है कि अपना खाली समय बेवजह बर्बाद ना किया जा सके। और इस खाली समय में अधिक से अधिक पैसे कमा लिए जाएं। खाली समय में कुछ पैसे कमाने की प्रक्रिया को ही पार्ट टाइम बिजनेस कहते है।

Kaun kaun kar sakta hai part time business

बिजनेस फुल टाइम हो या पार्ट टाइम अगर पूरी लगन और मेहनत से किया जाए तो इससे अधिक पैसे कमाएं जा सकते है। इसके लिए उम्र और काम कोई मायने नही रखता है। इसे करने के लिए ना तो को बाध्यता होती है। और ना ही कोई मनाही। पार्ट टाइम बिजनेस सभी लोग स्वतंत्र रूप से कर सकते है। पार्ट टाइम बिजनेस के लिए सबसे बड़ी जरूरत होती है समय की, जिसके पास अधिक समय होगा वो बिजनेस को अच्छा कर सकता है। पार्ट टाइम बिजनेस पुरुष और महिलाएं दोनो कर सकते है। तो चलिए जानते है कौन से वो पार्ट टाइम बिजनेस है। जिसे कर आप पैसा कमा सकते है।

Part time freelancing business

अगर आप घर से बाहर जाकर काम नही करना चाहते हैं। तो आप आधुनिकता का फायदा उठा सकते है। और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। फ्रीलांस काम शुरू करने के लिए क्या चाहिए होता है इसके लिए लैपटॉप, कम्प्यूटर, अच्छा इंटरनेट , समय और एकांत जगह जहां से आप आसानी से फ्रीलांसिंग कर सकते है । अब समझते है कि फ्रीलांसिंग के जरिए पैसे कैसे कमाए जा सकते है । खुद की स्किल को पहचानिए । अच्छा पोर्टफोलियो तैयार करें , प्रोजेक्ट को तलाश कर बिडिंग करें । आप फ्रीलांसिंग में कंटेंट राइटर, वेब डिजाइन, प्रोग्रामिंग , डेटा इंट्री , फोटो एडिटिंग , एनिमेशन, लोगो बनाना और डिजिटल मार्केटिंग जैसे काम कर सकते है ।

Mobaile Recharge ka business

यह एक ऐसा पार्ट टाइम बिजनेस है। जिसकी मांग कभी नही कम हो सकती है। आप अगर नौकरी करते है। तो शाम को घर 4 बजे आ ही जाते होंगे। घर के बगल में एक दुकान खोलकर आप मोबाइल रिचार्ज का बिजनेस शुरू कर अच्छा पैसा कमा सकते है। चार से पांच घंटे काम करके आप अतरिक्त खर्च निकाल सकते हैं। आपको सिर्फ इसमें 5 से 10 हजार रुपए का निवेश करना होगा। आप कम्पनी के वेंडर से संपर्क कर लें। जिसके बाद आप simr, रिचार्ज, खरीदकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।

Affiliate marketing

अगर आप स्मार्ट है और स्मार्ट वर्क करना चाहते है। मतलब पैसे कमाने का कोई गीनियस तरीके तलाश रहे है। तो आपके लिए एफिलिएट मार्केटिंग बेस्ट विकल्प है। इसके लिए आपके पास कम्प्यूटर या लैपटॉप की जरूरत नहीं है एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब यह होता है कि अगर आप किसी कम्पनी का प्रोडक्ट सेल करते हो तो आपको कमीशन मिलता है। जितनी अच्छी डील कर लेंगे सेल करने में उतने अच्छे कमीशन मिलेंगे। आपको इसके लिए रोज कम्पनी जाने की भी जरूरत नहीं है आपको प्रोडक्ट सेल करने के एक वेबसाइट बनानी होगी।  या फिर आप सोशल मीडिया के जरिए प्रोडक्ट को सेल कर सकते है । आपको प्रोडक्ट को अच्छा दिखाना होगा। जिससे ग्राहक आकर्षित हो ।

Part time Social media Business

सोशल मीडिया का इस्तेमाल कौन नहीं करता है। जिसके पास स्मार्ट फोन है। वह सोशल मीडिया से दूर नहीं रह पाता । यही सोशल मीडिया आज कमाई का जरिए बन चुका है कई लोग सोशल मीडिया वेबसाइट से अच्छे पैसे कमा रहे है हमने आपको उपर बताया कि फेसबुक , इंस्टाग्राम और व्हाट्स एप का सही इस्तेमाल करेंगे तो आप सोशल मीडिया में अच्छे पैसे कमा सकते है । कई बार हमें दूसरे के सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करने के पैसे मिलते है । आप किसी कम्पनी का सोशल मीडिया एकाउंट मैनेज कर सकते है इससे कम्पनी आपको महीने के 30 से 40 हजार रूपए दे सकती है । आपको इसकी जानकारी अच्छी होनी चाहिए। यह काम आप घर से हॉस्टल से भी कर सकते है।

Link shorting Part time business

यह एक ऐसा नाम जिसे बहुत लोगों ने कम सुना है और बहुत लोग इसे जानते भी नहीं है लेकिन आप बिना किसी इनवेस्मेंट और हार्ड वर्क के बिना link shortning के जरिए पैसे कमा सकते हैं ।  वो भी बहुत आसान तरीके से । किसी भी लिंक को शॉर्ट करने उसे शेयर करना होता है और उस link clik होते है इसी हिसाब से पैसे मिलते है इसके लिए स्मार्ट फोन ही काफी है । जितने ग्राहक आपके link पर क्लिक करेंगे । उतने प्रोडक्ट का कमीशन आपको मिलेगा। और इस तरह आपकी कमाई होगी।

Part time delivery boy Business

आप जब भी सड़क पर निकलते होंगे तो आपने डिलीवरी बॉय को जरूर देखा होगा। आप घर पर खाना ऑर्डर करते हो तो उसे डिलीवरी बॉय ही लेकर आता है। अगर आप स्कूल से आने के बाद खाली रहते है तो आप डिलीवरी बॉय का काम कर सकते है। इसमें कोई शर्म वाली बात नही है। काम कोई छोटा नही होता। इसलिए आप खुद का खर्च निकालने के लिए यह काम कर सकते है।

    Brajesh Saini

    View all posts

    Add comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *