Top 5 Best Exhaust Fan 2023: दोस्तों एग्जॉस्ट फैन हर घर में जरूरत होने वाला उपकरण है। इसलिए हम एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल बेडरूम , किचन, बाथरूम, आदि से गर्मी और नमी वाली जगह पर लगाकर अंदर की हवा बाहर फेंकने के लिए इस्तेमाल होती है। मार्केट में विभिन्न प्रकार के एग्जॉस्ट फैन आते है। लोग अलग अलग कंपनियों के एग्जॉस्ट फैन का उपयोग करते है। दोस्तों दुकानदार ने बेचने के उद्देश्य से यह बता दिया कि ये वाला एग्जॉस्ट फैन अच्छा है। आप उसे घर लाकर लगा लेते है। जिसके कुछ दिनों बाद वह खराब हो जाता है। इसलिए आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी हो गया है। कि अच्छा एग्जास्ट फैन कौन सा है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप कौन सा एग्जॉस्ट फैन खरीदें साथ ही खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें। तो चलिए जानते हैं। टॉप 5 एग्जॉस्ट फैन के बारे में।
Exhaust Fan kya hota hai
एग्जॉस्ट फैन एक ऐसी इलेक्ट्रिकल डिवाइस है। जो धुएं, गर्मी, तेल, गंध, आदि को बाहर निकालकर ठंडी और साफ हवा देने का काम करती है। इसका उपयोग मुख्य तौर पर किचन, बाथरूम, बेडरूम में होता है। इसका उपयोग घर के उन हिस्सों में भी कर सकते है। जहां अधिक नमी रहती है। इससे घर का अच्छा वेंटिलेशन बना रहता है। मतलब खराब हवा को बाहर निकालकर फेंकता है। और अच्छी हवा अंदर लाता है। इसका उपयोग गर्मियों के लिए ज्यादा अच्छा होता है। कमरा बिलकुल ठंडा बना रहता है।
BAJAJ MAXIO EXHAUST FAN
बजाज एक पुरानी और अपने प्रोडक्ट की सबसे भरोसेमंद कंपनी है। बजाज का यह सॉफ्ट और स्टाइलिश डिजाइन के साथ अच्छी क्वालिटी की प्लास्टिक से बना बजाज मैक्सिओ बियोंको ABS मिमी वाला सबसे अच्छा एग्जॉस्ट फैन हैं। इसकी खासियत यह है कि इसकी अंदरूनी सेफ्टी काफी अच्छी और टिकाऊ है। जो इनबिल्ट सेफ्टी के साथ मिलता है। इसका एयरफ्लो 375 सेमी और वॉट्स 23 होता है। जो हवा को अच्छा बनाने में हेलो हेल्प करता है।इसे साफ करना काफी आसान है। यह काफी हल्का होता है। इसे खास तौर पर किचन के लिए बनाया जाता है।
STARVIN FRESH AIR EXHAUST FAN
यह एक भारतीय कंपनी द्वारा बनाया गया एग्जॉस्ट फैन है। इसे बाथरूम हो किचन के लिए बनाया गया है। इसमें बाहर की सुरक्षा के लिए ग्रेड लगा हुआ है। जो पक्षियों को अन्दर आने से रोकता है। इसकी साइज की बात करें तो यह 12 इंच 300 मिली स्वीप और 2500 आरपीएम स्पीड वाला फैन है। साथ ही इसमें घुमावदार कॉपर की मोटर लगी है जो काफी अच्छे से काम करती है। इसमें आपको रस्ट प्रूफ बॉडी और ब्लेड भी मिलता है। यह 3 ब्लेड वाली डिजाइन का एक अच्छा एक्जास्ट फैन है।
ORIENT ELECTRIC VENTILATOR EXHAUST FAN
बेस्ट एग्जॉस्ट फैन की लिस्ट में ओरियंट का यह एग्जास्ट फैन काफी अच्छा है। इसको स्पेशली किचन के लिए बनाया जाता है। यह किचन की खिड़की पर लगाया जाता है।इस फैन के ब्लेड काफी अच्छी क्वालिटी के है। इसमें दो तरह का मॉडल आता है। एक 200 मिमी दूसरा 250 मिमी । ओरियंट के इस फैन में 5 ब्लेड 1250 की आरपीएम मोटर साइज 8 इंच बिजली की खपत सिर्फ 50 वॉट और इसका डस्ट प्रोटेक्शन भी शानदार है। इस फैन की बॉडी और ब्लेड रेजिन से बने हुए है। साथ ही एक ब्लेड में कोटिंग भी मिलती है। यह स्टाइलिश डिजाइन वाला फैन है। इसलिए इस फैन को बेस्ट फैन फॉर किचन फैन कहा जाता है। इसमें कई क्वालिटी आती है। जिसकी कीमत अलग अलग होती है।
USHA CRISP AIR EXHAUST FAN
ऊषा सबसे पुरानी कंपनी है। यह इलेक्ट्रिक उपकरण पर ही निर्भर है। ऊषा का यह स्टाइलिश डिजाइन का सबसे ज्यादा यूज होने वाला सबसे अच्छा एग्जास्ट फैन हैं। ऊषा ब्रांड अपनी क्वालिटी के लिए जाना जाता है। इसकी ब्लेड काफी अच्छी क्वालिटी की होती है। यह 1250 प्रति मिनट आरपी की स्पीड से चलता है। ऑपरेशन बंद करते ही शटर ऑटोमेटिक बंद हो जाता है। यह सिर्फ 40 वॉट तक की बिजली ले सकता है। इसमें डस्ट प्रोटेक्शन और 240 वोल्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें ज्यादा आवाज नहीं आती। इसका उपयोग अगर आप सिर्फ किचन पर करें तो ज्यादा अच्छा है।
CROMPTON BRISK AIR EXHAUST FAN
क्रॉम्पटन काफी पुरानी और भरोसेमंद कंपनी है। जिसे लोग आज भी पसंद करते है। इसके एग्जॉस्ट फैन काफी अच्छी क्वालिटी के पॉलिमर से बने होते है। साथ ही यह देखने में काफी स्टाइलिश होते है। इसके फैन आप ऑफिस, किचन और बाथरूम में लगाएं फिर देखें कैसे शोभा बढ़ाते है। इसे संरक्षक तत्वों से मिलकर बनाया गया है। यह काफी तेजी से स्वच्छ हवा खींचता है। यह जंक फ्री फैन है।इस फैन की स्पीड 2350 ई है। इसके ब्लेड काफी तेज होते है। यह पूरा प्लास्टिक का बना होता है। इसके पंखे की डिलीवरी 450 mm तक है।
Exhaust fan kharidne ka sahi tarika kya hai
जब भी आप मार्केट में एग्जॉस्ट फैन खरीदने जाएं तो बताए गए बिंदु का पालन खरीदें। जो नीचे दिए गए है।
- सबसे पहले अपना बजट तय करें । आप किस बजट तक खरीदना चाहते है।
- अगर आप किचन और बाथरूम के लिए फैन ले रहे है। तो उसका एयर फ्लो कितना है। इसकी जानकारी पहले जुटा लें।
- हमेशा अच्छी कम्पनी का ही एग्जॉस्ट फैन खरीदें। क्योंकि कंपनी अच्छी होगी तो अच्छी क्वालिटी मिलेगी और टिकाऊ भी रहेगी।
- ऐसा एग्जॉस्ट फैन लें जो आसानी साफ हो जाए और अच्छा काम भी कर। सफेद कलर के एग्जॉस्ट फैन लेने से बचें।
- हमेशा ऐसा ही एग्जॉस्ट फैन लें जो इंस्टॉल करने में आसान हो या फिर एग्जॉस्ट के साथ फ्री सेटअप दिया जाता हो।
- हमेशा काम आवाज वाला ही एग्जॉस्ट फैन खरीदें।
- कम बिजली खपत करने वाला ही फैन का चुनाव करें।
- कोई भी एग्जॉस्ट फैन ले रहे हो तो ऑनलाइन उसकी जानकारी जरूर लें।
- रिमोट वाला एग्जॉस्ट फैन लें।
- आईएसआई मार्क वाला ही फैन खरीदें।
Add comment