Blog vs website in Hindi: लिखने की कला आपको करोड़ों रुपए कमाकर दे सकती है। यह कोई मज़ाक नहीं बल्कि हकीकत है। अगर आप गूगल पर जाकर देखें तो आपको लाखों की संख्या में ऐसे कई ब्लॉग और वेबसाइट दिख जाएंगी। जहां लोग लाखों और करोड़ों रुपए कमा रहे है। वहीं कुछ लोग मुझसे पूछते है कि मुझे लिखने का काफी शौक है। और मैं अपनी लेखनी से घर बैठे पैसे कमाना चाहता हूं। मुझे कोई ये बताए कि ब्लॉग और वेबसाइट में सबसे ज्यादा पैसा कमाने में किसमें मिलता है। अगर आप भी अपनी ब्लॉग और वेबसाइट शुरू करना चाहते है। तो आपको इन दोनो में अंतर समझना होगा। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ये बताएंगे कि ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है। और किसमें ज्यादा कमाई होती है।
What is different in Blog vs Website
दोस्तों जब आप ब्राउजर में कोई कीवर्ड सर्च करते है। तो नीचे एक ही प्रश्न के अनेक उत्तर मिलते है। जिसमे कुछ ब्लॉग और कुछ वेबसाइट होते है। आप ब्लॉग को वेबसाइट का ही हिस्सा समझ सकते हैं। ध्यान दीजिए सभी वेबसाइट ब्लॉग नही हो सकती। एक ब्लॉग में सामग्री को बराबर अपडेट किया जाता है। लेकिन वेबसाइट स्थिर रहती है। एक व्यक्तिगत व्यक्ति यदि अपना ब्लॉग बनाता है। तो उस पर पोस्ट पब्लिक करने के लिए लेकिन वेबसाइट कंपनी या संगठन बनाते है। ऐसा नहीं है। कि एक साधारण व्यक्ति वेबसाइट नहीं बना सकता। आपने बहुत सारे टूल्स देखें होंगे। लेकिन इस तरह की वेबसाइट बनाने के लिए एडवांस स्किल की जरूरत होती है। वेबसाइट बनाने या चलाने के लिए कोडिंग की जरूरत होती है। अगर आपने एक बार कोई टूल वेबसाइट बना दिया तो उसमें लंबे समय तक बदलाव करने की जरूरत नहीं है। वहीं ब्लॉग में नई पोस्ट उपर दिखती है तो पुरानी नीचे। साथ ही ब्लॉग को रेगुलर अपडेट करना होता है। ब्लॉग में नई पोस्ट डाली जाती है तो पुरानी अपडेट की जाती है।
How to earn money from blog and website
बहुत लोगों के दिमाग में ये बात कटोचती है। कि ब्लॉग और वेबसाइट में से पैसे कमाने के लिए कौन सही है। आपको बता दें कि कमाई दोनो से ही होती। किससे ज्यादा होती है। ये आपके काम पर डिपेंड करता है। अगर आप वेबसाइट के बारे में ज्यादा नही जानते जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, कोडिंग तो आप शुरू में ब्लॉग शुरू कर सकते है। और उस पर आर्टिकल लिखकर पोस्ट कर सकते है। वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए सिर्फ लिखना ही जरूरी नहीं होता। इसे चलाने के लिए आपके पास एडवांस स्किल होना चाहिए। आप एक कुशल डेवलपर हो। तकनीक का अच्छा ज्ञान हो। अगर आपने एक बार वेबसाइट को अच्छे से डिजाइन कर लिया और अच्छे पोस्ट डालने लगे तो आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। वहीं वेबसाइट की तुलना में ब्लॉग पर ज्यादा कमाई होती है। आपके पास अच्छा खासा ट्रैफिक होना चाहिए। कंटेंट लम्बा होना चाहिए। फोटो , विडियो अच्छे होने चाहिए। समय पर अपडेट करते रहे। आप वेबसाइट की तरह भी ब्लॉग पर एडसेंस , नेटवर्क एड के जरिए कमाई कर सकते है। साथ ही आप दोनो में कोई सर्विस प्रोवाइड प्रदान करके भी पैसा कमा सकते है।
Whats difference Between Blog vs website
दोस्तों वेबसाइट को आप ब्लॉग का फादर बोल सकते है। आज कल वर्डप्रेस जैसा ओपन सोर्स प्लेटफार्म लगभग सभी चला रहे हैं। लेकिन वेबसाइट चलाने के लिए हमारे पास वेब डेवलपमेंट से जुड़ी पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। जैसे कि हमने आपको बताया कि ब्लॉग को रोजाना अपडेट करना होता है। लेकिन वेबसाइट स्थिर रहती है जैसे गूगल का एक टूल वेबसाइट पेज स्पीड इनसाइट को देख सकते हैं। कि यह एक वेबसाइट हैं। इस टूल की मदद से आप अपने वेबसाइट की स्पीड और पार्फोमेंस भी चेक कर सकते है। जब भी आप इस टूल को ओपन करेंगे तो देखेंगे कि टूल वैसा ही रहेगा इसमें कोई बदलाव नही होगा। इस तरह के टूल सभी नही बना सकते क्योंकि इसके लिए एडवांस कोडिंग आनी जरूरी है। आप वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाकर आर्टिकल पोस्ट कर सकते है।
What is blog
जिस तरह से आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रोज अपना पोस्ट , फोटो, विडियो अपडेट करते है। उसकी तरह ब्लॉग को भी रोजाना अपडेट और पोस्ट किया जाता है। नए पोस्ट को डालने पर वो ऊपर होते है। लेकिन पुराने को अपडेट करते ही वो भी ऊपर चले जाते है। वहीं वेबसाइट पर जो पोस्ट जहां पड़ी है वहीं पड़ी रहती है। अगर आप वर्डप्रेस पर है। तो आप वर्डप्रेस पर लॉग इन कर सकते है। और वेबसाइट डिजाइन कर सकते है लेकिन ब्लॉग पर ये संभव नहीं है। अगर आप ब्लॉगर है। तो यहां आप अपने ब्लॉग को कुछ ज्यादा कॉस्टमाइज नही कर पायेंगे। फिर यहां आपका पोस्ट वैसे ही दिखेगा जैसे फेसबुक में दिखता है। आपको बता दें की वर्डप्रेस प्लेटफार्म खासतौर पर ब्लॉगर के लिए ही बनाया गया है। ताकी कोई भी एक ब्लॉगर अपना ब्लॉग चालू कर सके। वर्डप्रेस पर ब्लॉग चलाने के लिए कोडिंग की जरूरत नहीं है।
Benifits of Blogging
लोग दो तरीकों से ब्लॉग का उपयोग करते है। एक वो जो सिर्फ पैसा कमाने की सोचते हैं। तो दूसरे वो लोग जो सिर्फ अपने विचार सभी तक पहुंचा सकें इसके लिए ब्लॉगिंग करते है। आइए जानते है ब्लॉगिंग के फायदे।
- ब्लॉगिंग करके अपने निजी विचार लाखों लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
- ब्लॉगिंग पर आप अपनी स्किल दूसरों से साझा कर सकते है और पहुंचा भी सकते है।
- ब्लॉगिंग में आप अच्छी कमाई भी कर सकते है।
- अपने व्यवसाय या कंपनी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने का जरिया ब्लॉगिंग ही है।
- आप किसी एक विषय के एक्सपर्ट बन सकते हैं।
- नई स्किल, लेखन में सुधार और खुद की पहचान बना सकते है।
- जब आपका ब्लॉग फेमस हो जाए तो आप दूसरों को रख सकते है।
Benefits of Using website to earn money
- आप अपनी खुद की वेबसाइट में अथाह जानकारी डाल सकते है।
- ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते है।
- किसी ब्रांड या कंपनी की मार्केटिंग कर पैसे कमा सकते है
- किसी के विज्ञापन को प्रमोट कर उसके बदले पैसे कमा सकते है ।
अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते है। तो आप खुद की वेबसाइट या ब्लॉगिंग शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते है।, बाद में अगर आप लिखना नहीं चाहते या काम करने का मन नहीं है तो आप वेबसाइट और ब्लॉग दोनो बेच सकते हो। आपको आपकी रेंज के हिसाब से पैसे मिल जायेंगे।
Add comment